प्रदेश के कई जिलों में IT की दबिश, कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

CG Jobs, Atiq-Ashraf Bilaspur, Murder
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर।प्रदेश के कई कारोबारियों के ठिकानों पर IT ने दबिश दी है. रायपुर, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में IT की छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स चोरी की आंशका के चलते ये कार्रवाई की जा रही है. अमलीडीह, कचना, कटोरा तालाब समेत बीरगांव इलाके में रेड चल रही है. कारोबार से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की टीम जांच कर रही है. साथ ही कारोबारियों के CA के दफ्तरों में भी IT की टीम जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर रेड चल रही है. वहीं लाविस्टा रामदास अग्रवाल, पुत्र सुनील और अनिल की स्टील एंड पावर फैक्ट्री और घर में आईटी ने दबिश दी है. साथ ही आरके गुप्ता के ऐश्वर्या किंगडम स्थित ठिकाने पर रेड जारी है. इसके अलावा नटवर रतेरिया रायगढ़ और मुकेश अग्रवाल खरसिया के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है.

कौशल विकास से खुलेंगे नये रास्ते -कुलपति प्रोफेसर गुप्ता
READ