बिलासपुर टीम की धमाकेदार जीत..जमकर चला साहिल का बल्ला..इम्तियाज की शानदार गेंदवाजी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने जीत हासिल की है। साहिल पुरी गोस्वामी की बल्लेबाजी और इम्तियाज खान के गेंदबाजी से बिलासपुर की जीत से क्रिकेट संघ ने खुशी जाहिर की है।
 
          17 अगस्त को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर ब्लू और कवर्धा के बीच पहला मैच खेला गया। टास जीतकर बिलासपुर ब्लू के कप्तान नावेद अली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिलासपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। साहिल पुरी गोस्वामी और मयंक यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। 
 
             बिलासपुर ब्लू की तरफ से साहिल पुरी गोस्वामी ने 27 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। मयंक यादव ने 18 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया। रोहित नेतानी ने 38 रन कप्तान नावेद अली ने 30 रन बनाए। अभिषेक सहगौरा ने 17 रनों का योगदान दिया।
 
                      कवर्धा की ओर से विशाल ने दो विकेट और सालाभ कुमार ने 1 विकेट लिया। 158 रनों का पीछा करने उतरी कवर्धा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाया। कवर्धा की तरफ से चंद्रहास ने 33 और विशाल ने अपनी टीम के लिए 17 रनों का योगदान दिया।
 
       बिलासपुर ब्लू से बाएं हाथ के गेंदबाज इम्तियाज खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। शुभम यादव ने दो, वासुदेव बरे,ठ मयंक यादव और आदिल अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए। इस तरह बिलासपुर ब्लू टीम ने कवर्धा को 35 रनों से हराया।
 
             यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश अग्रवाल ऊर्फ बन्टी ने दिया।
close