राज्यस्तरीय हाईक कार्यक्रम में शामिल होने बीएसजी टीम रवाना…स्काउट और गाइड करेंगे देश भ्रमण..भारतीय विविधता से होंगे परिचित

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
रामानुजगंज/ रायपुर (पृथ्वीलाल केसरी)—भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देश और राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में राज्य मुख्यालय द्वारा स्काउटर गाइडर का राज्य स्तरीय हाईक का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से सक्रिय स्काउट गाइड कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर रवाना हुए।
जानकारी देते चलें कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हाईक कार्यक्रम में स्काउटर गाइडर को अमृतसर और  मनाली के अनेक पर्यट और  शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।  कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कई जिलों के जिला संगठन आयुक्त, जिला प्रशिक्षण आयुक्त के अलावा सक्रिय स्काउटर गाइडर शामिल होंगे। 
  
 शैक्षणिक स्थलों की जानकारी दी जाएगी- कैलाश सोनी
     कार्यक्रम में शामिल भारत स्काउट गाइड राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सोनी ने बताया कि राज्य के स्काउटर गाइडर को अनेक जगहों में हाईक कार्यक्रम के दौरान अनेक जगहों में रहन सहन की जानकारी मिलेगी। साथ ही सामाजिक समरसता को करीब से जानने का मौका मिलेगा। हमारे राज्य के स्काउट गाइड को कार्यक्रम का लाभ मिलेगा। हम प्रति वर्ष दो बार स्काउटर गाइडर को हाईक में भेजते हैं। इसका फायदा हमारे स्काउटिंग गतिविधियों में भी देखने को मिलता है।
इन जगहों में घूमेने का मिलेगा अवसर
हाईक कार्यक्रम में पंजाब स्थित  अमृतसर, जलियावाला बाग, स्वर्ण मंदिर, अटारी ( बाघा बार्डर), हिमाचल प्रदेश में  हिडिम्बा मंदिर माल रोड, रोहतांग पास, किरिथपुर साहेब गुरुद्वारा घूमने का मौका मिलेगा। स्काउट और गाइड को सभी जगह के रहन सहन , रीतिरिवाज, परंपराओं और सामाजिक गतिविधियों को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के हाईक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के सक्रिय स्काउटर गाइडर को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने से सभी को नई ऊर्जा मिलेगी। कार्यक्रम को गाइड मुख्य रूप से बेमेतरा डीओसी धनुष सिन्हा, राज्य सहायक मुख्य आयुक्त रामदत्त पटेल, राज्य मुख्यालय से दिलीप पटेल करेंगे ।
 
हाईक कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से भारत स्काउट गाइड राज्य सचिव कैलाश सोनी, करुणा मसीह, मितेन गणवीर, दीपमाला गणवीर, किरण चंद्राकर, अर्चना मसीह, शैलेश मसीह, सीमा साहू, श्रेयांश साहू, भावेश, शत्रुहन साहू, जशपुर से प्रीति सुधा गाइड डीओसी, वंदना, दुर्गेश्वरी, जयकृति, प्रियांशी, हेमंत, राजकुमार, सूरजपुर से कृष्ण कुमार ध्रुव, चंद्रिका सिंह, सोना सिंह, अर्पित पटेल, गरियाबंद आशीष साहू डीओसी स्काउट,लुकेश्वर, महेंद्र पंत, नयन प्रधान, बलराम, अंजू डेकर, दिव्यारानी, दुष्यंत, हिरउराम, महासमुंद से पूर्णानंद मिश्रा, उर्मिला, अन्नपूर्णा, उर्वशी, जयदेव साहू, बेमेतरा से सूरज कसार डीओसी, कवर्धा अजय चंद्रवंशी, पोखन साहू, अनुज राम, सुकमा से हपका गुप्ता, अपर्णा रॉय सेन, सरगुजा से पुष्पिका मिंज, सरोज खलखो, अनुराधा गुप्ता, कोमल गुप्ता, बस्तर से लीलश, कोंडागांव से ऋषिदेव, संगीता सोरी, भुनेश्वरी धामड़े, शशि ठाकुर, ललित सिन्हा, सुंदर लाल जैन, दुर्ग से नीरज साहू, देवेंद्र कुमार देवांगन, ईश्वरी साहू, आशीष गनपाण्डे, जांजगीर से परमेश्वर स्वर्णकार, रामबाई स्वर्णकार, अनिल सिदार, सक्ति जिला से चंद्रिका सिंह, जयंती, रंजीता राज, कमलादपी गवेल, लता चंदन, शिवशंकर, देवनारायण, सुरेंद्र, विभूतिभूषण, विमल, मुंगेली से नीरज खुसरो, धमतरी से दुर्गेश द्विवेदी, डोलेश्वरी, आमदिन मफाम सहित अन्य जिलों के भी स्काउटर गाइडर शामिल होने रवाना हुए हैं।
close