Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

    BSNL ने लांच किया डिजिटल वॉलेट

    bsnl-jio-india-airtel-256-unlimited

    24_08_2016-bsnlसीजीवाल।भारत संचार निगम लिमिटेड ने ई- वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिये मोबाइल वॉलेट पेश किया है। जिसके माध्यम से लगभग 10 करोड़ से अधिक कस्टमर तुरंत अपने बिल का भुगतान कर सकेंगे।इस डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल पूरे देश में 15 लाख से भी अधिक मर्चेंट पर किया जा सकेगा। बीएसएनएल की ओर से जारी बयान में ये कहा गया कि मोबिक्विक द्वारा डेवलप डिजिटल वॉलेट के जरिये गाँव और कस्बों तक पहुंचा जा सकेगा। ऐप की शुरूआत दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने की।उन्होंने कहा इस वॉलेट कि इस वॉलेट से भुगतान की सुगमता कंपनी के सभी ग्राहकों तक पहुंचेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा इस भागीदारी से उसके सभी 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को मोबाइल बिल सहित अन्य भुगतान आसानी से करने की सुविधा मिलेगी।

    Join WhatsApp Group Join Now

    close
    Share to...