BSNL ने अपने 499 रुपये वाले Bharat Fiber प्लान में किया बड़ा बदलाव,मिलेगा ये फायदा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।BSNL ने इस साल फरवरी में अपने 499 रुपये वाले भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया था। यह प्लान 20Mbps तक की स्पीड के साथ 100GB डेटा के साथ आता है।बताते चले कि इस प्लान को प्रमोशनल बेसिस पर उतारा गया था। यह प्लान 31 मार्च को खत्म होने वाला था लेकिन अब इस प्लान की उपलब्धता को 29 जून तक बढ़ा दिया है। इच्छुक यूजर इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।अंडमान एंड निकोबार सर्किल को छोड़कर यह प्लान उन सभी सर्किल में उपलब्ध है जहां BSNL भारत फाइबर सर्विस उपलब्ध है। BSNL की वेबसाइट पर 499 100GB CUL Bharat Fiber broadband plan की उपलब्धता 29 जून दिखाई दे रही है।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps कर दी जाएगी। मंथली प्लान अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ आता है।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। गौर करने वाली बात यह है कि BSNL 499 रुपये से ऊपर के सभी प्लान्स के साथ 999 रुपये की कीमत वाला अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुहैया कराती है।

बीएसएनएल ने हाल ही में अपने BSNL 96 Plan की उपलब्धता को बढ़ाया था। BSNL Vasantham Gold की कीमत 96 रुपये है, टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वाउचर की उपलब्धता को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

96 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की प्लान वैलिडिटी और अन्य बेनिफिट्स के साथ आता है जो 21 दिनों तक वैलिड रहते हैं। लेकिन अब इस प्लान की उपलब्धता को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है, इसका मतलब अब यह प्लान 30 जून 2020 तक वैलिड रहेगा।

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close