BUDGET 2020:CM भूपेश बघेल ने बजट को बताया शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का,वित्तमंत्री ने जनता तक पैसा पहुंचाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।केंद्रीय बजट को कांग्रेस ने पूरी तरह से निराशाजनक बताया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा कर पाने में विफल रही है.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया बजट को लेकर दी है।ट्विटर पर भूपेश बघेल ने लिखा कि- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनता को झुनझुना पकड़ाने का काम किया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह बजट शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का है जो मूलभूत समस्याओं से मुंह छिपाकर ख़ुश होना चाहता है। इस समय देश में मांग की कमी है जिसकी वजह से देश मंदी की ओर जा रहा है और इसके मूल में जनता की जेब में पैसों की कमी है लेकिन वित्तमंत्री जी ने जनता तक पैसा पहुंचाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है।

मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी टू का दूसरा बजट झूठ और जुमलों की पुड़िया है. देश की जनता मोदी टू के दूसरे बजट से बड़ी आस लगाये बैठी थी, लेकिन वित्त मंत्री जी के बजट ने देश की जनता के उम्मीदों पर पानी डाला है. आदिवासियों के लिये बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं दिया जाना दुखद है.  बजट में रोज़गार शब्द का ज़िक्र तक नहीं? देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, रोजगार की विकराल समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के आमदनी बढ़ाने एवं कृषि क्षेत्र में लागत कम करने, सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और उद्योग जगत को मजबूत नीति देने में मोदी सरकार असफल सिद्ध हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close