BUDGETः भाजपा नेता मनीष ने कहा…युवाओं को बजट ने दिया तोहफा..उमाशंकर ने बताया..सर्वहारा सामाज को मिला सम्मान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—भाजपा नेता पूर्व मेयर उमाशंकर जायसवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बताया कि अब तक सबसे शानदार बजट पेश किया गया। दोनों नेताओं ने कहा कि बजट में आमजन को सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मध्यमवर्गीय, नौकरी पेशा आमजन को इनकम टैक्स से राहत मिलेगी। सात लाख तक की आय मैं किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा । साथ रिटायरमेंट वृद्धजन या यूं कहें कि सीनियर सिटीजन को इसका लाभ मिलेगा।
भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बताया कि बजट में सीनियर सिटिजन को टैक्स छूट तक का प्रावधान किया गया है। किसानों का बजट में सम्मान किया गया है। अलग-अलग क्षेत्रों में सोलर बिजली कृषि उपकरण खाद बीज अनन्य माध्यमों से किसानों को सरकार की सुविधा का बजट में प्रावधान है।  खाद्यान्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रत्येक परिवार के लिए दी जा रही राशन योजना 1 साल के लिए बढ़ा दी गयी है।
   सबको मिले पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बड़ी राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। महिलाओं को बजट में प्राथमिकता दी गयी है। रोजगार के नए अवसर का जिक्र किया गया है। युवा वर्ग के लिए नए-नए प्रावधान लाए गए हैं। रक्षा, परिवहन को सुगम और सरल बनाने को लेकर बजट में जोर दिया गया है। आगामी 2023 24 के पहुंचते तक देश के साथ अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ साबित करने वाला बजट है।
 
सर्वहारा वर्ग का बजट
 
भाजपा नेता पूर्व मेयर उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। बजट आने के बाद सभी लोगों में खुशियां है। मोदी सरकार के बजट में पहली बार विश्वकर्मा, लोहार, सोनार समाज को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। 140 जाति के लोगो को बजट में सम्मान दिया गया है।  शानदार बजट के लिए मोदी मंत्रीमंडल को साधुवाद। 
close