बजटः उद्योगपति हरीश केडिया ने कहा…शानदार बजट..जब्त सुरक्षा निधि लौटेगी वापस..भुगतान करने को बाध्य होंगे व्यवसायी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ प्रदेश प्रमुख हरीश के़डिया ने बजट को उम्मीदों भरा बताया है। एक बयान जारी कर हरीश केडिया ने कहा कि लघु उद्योगों के लिए बजट में बहुत कुछ है। क्रेडिट गारंटी स्कीम अंर्तगत ऋण लेने पर गारंटी फीस को एक प्रतिशत घटा दिया गया है। निश्चित रूप से परिणाम काफी सकारात्मक होगा।
बजट प्रतिक्रिया पर उद्योगपति केडिया ने बताया कि स्कीम का आकर्षण बढेगा। बजट में गारंटी स्कीम पर 9000 करोड़ रूपए का प्रावाधान रखा गया है। उन्होने कहा कि कोविड के दौरान जिस M.S.M.E. सेक्टर ने अपना कान्ट्रेक्ट पूरा नहीं किया। सुरक्षा निधी जब्त हो गई थी। जब्त राशि का 95% वापस होगी। केडिया ने बताया कि लघु उद्योगों को बड़े उद्योगों से भुगतान की समस्या है। भुगतान नहीं करने पर बड़े उद्योगों को खर्च में दिखाने की सुविधा नहीं होगी। इससे बड़े उद्योग, व्यवसायी भुगतान करने के लिए बाध्य होंगे। निश्चित रूप से लघु और सहायक उद्योगों के लिए बजट में केन्द्र सरकार ने स्वागत योग्य कदम उठाया है। 
केडिया ने कहा कि आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढाकर 7 लाख करने से सभी वर्गों को टैक्स रियायत मिलेगी। कुल मिलाकर बजट बहुत ही सराहनीय और स्वागत योग्य है। जल्द ही बजट का असर देखने को मिलने लगेगा।
 
close