Police Constable Jobs 2022: पुलिस विभाग में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस दिन है आवेदन की अंतिम तारीख, जानें पूरी प्रक्रिया

Shri Mi

Police Constable Jobs 2022: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। यूपी पुलिस विभाग ने 500 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। जिसक लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्सटेबल के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 01 अक्टूबर से हो गई है।NEWS अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़े,यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन पदों पर होगी पुरुष और महिलाओं की भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी पुलिस विभाग ने कुल 534 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. पुलिस भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कुल 534 कॉन्स्टेबल के पद के लिए यह भर्ती होगी, जिसमें 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल के लिए पद आरक्षित होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं

जानें क्या है योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. जिन खिलाड़ियों ने 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशि (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है तो वह इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे.

इस आयुसीमा के लोग कर सकेंगे अप्लाई
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल तय की गई है.

जानें कितने लगेंगे आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क तय किया गया है. बता दें, आरक्षित वर्ग के लिए कोई छूट नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close