उप-चुनावः मतदान केन्द्रों में मोबाइल पर प्रतिबन्ध..वर्जेस में होगी गिनती..संयुक्त कलेक्टर और तहसीलदार को मिली जिम्मेदारी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—नगरीय निकाय उप निर्वाचन नगर पालिका निगम अंतर्गत वार्ड क्र-16 विष्णु नगर में 9 जनवरी को मतदान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केन्द्र के भीतर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट्स, और अन्य इलेक्ट्रॅानिक डिवाईस के साथ नही जाएगा।  ऐसे अधिकारी जिन्हे मतदान केंन्द्र में प्रवेश का अधिकार है..उन्हं मोबाईल आदि डिवाईस साथ रखने की छूट होगी। लेकिन किसी भी दशा में मतदान केन्द्र के भीतर उपयोग नहीं कर सकेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाईल फोन का उपयोग कर सकेंगे।
वार्ड क्र-16 विष्णु नगर की मतगणना 12 जनवरी 2023 को बर्जेस मेमोरियल कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला हिन्दी मीडियम बिलासपुर में किया जाएगा। मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। तहसीलदार अतुल वैष्णव को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। अधिकारियों के सहयोग में नगर निगम अभियंता गोपाल सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता सुरेश बरूआ, उप अभियंता ललित त्रिवेदी नगर , सोमेश्वर विश्वकर्मा, गौरव गुलहरे राजस्व गोपी आचार्य,घनश्याम टंडन, आकाश दुबे को भी जिम्मेदारी दी गयी है।
close