मेरा बिलासपुर
अभियान चलाकर पुलिस ने मुर्गा चोर को पकड़ा…सभी सामान बरामद..दोनो आरोपियों को भेजा गया कारागार
आरोपियों ने 8 मुर्गा. गैस सिलेन्डर,टुल्लू पम्प पर किया हाथ साफ

बिलासपुर–पचपेड़ी पुलिस ने चोरी के सामान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों का नाम रामकुमार केवट और दुर्योधन केवट है। दोनो आरोपी गोडाडीह के रहने वाले हैं। आरोपियों को आईपीसी की धारा 457,380,34 के तहत जेल दाखिल कराया गया है।
पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार अमीदचंद लहरे निवासी गोडाडीह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 23 और 24 की दरमियानी रात्रि दुकान का दरवाजा ताला तोड़कर 8 बायलर मुर्गा , एक नग खाली गैस सिलेण्डर, टुल्लू पप किसी ने पार कर दिया है।
रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए छानबीन अभियान चलाया गया। मुखबीर की सूचना पर सदेही को पकड़ा गया। दोनो संदेही रामकुमार केवट और ने पूछताछ के दौरानर अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि अमीदचंद लहरे के मुर्गा दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर सामान को बरामद किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।