शऱाब से भरी बोतल से शराबी ने किया भाई बहन पर जानलेवा हमला..पीड़ित ने cm और ig को किया ट्विट.बताया..महिलाओं का जीना मुश्किल

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
बिलासपुर—-नशे में धुत शराबी ने सामाजिक कार्यकर्ता और उनकी बहन पर शराब से भरी बोतल फेककर घायल करने का प्रयास किया है। शराबी ने राहगीरों को भी निशाना बनाकर ना केवल शराब से भरी बोतल से हमला किया। बल्कि गाली गलौच भी किया है।
 
          लॉकडाउन के बाद शराब दुकानें खुल गयी हैं।  शराब प्रेमियों की बेतहाशा भीड़ शराब दुकानों के बाहर देखने को मिल रही है।एक तरफ जहां प्रदेशवासी कोरोना से मिले भीषण संहार के ज़ख्म से जैसे तैसे उबर रहे हैं। सरकार भी सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा नियमों के पालन का हवाला दे रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों पर इसका कहीं असर पड़ता दिखायी नही दे रहा है। खासकर शराब के शौीकिन नियम कायदों और दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर शराब दुकान के सामने मेला लगाकर कोरोना को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
 
             रपटा चांटीडीह स्थित शराब दुकान के बाहर दुकान खुलने के बाद शराबियों का मेला लोगों के लिए जानलेवा साबित होने को लग रहा है। नशे में धुत एक शराबी ने शराब से भरे बोतल  से बाइक सवार पत्रकार और उनेकी बहन को निशाना बनाकर जानलेवा हमला कर दिया।लेकिन दोनों भाई-बहन हमले में बाल बाल बच गए।
 
            चांटीडीह रपटा सब्जी मंडी स्थित शराब दुकान में शराबियों की भीड़ इतनी बढ़ गयी है कि आम नागरिकों की आवाजाही मुश्किल हो गयी है। गुरूवार की दोपहर वार्ड क्रमांक-52 रवींद्रनाथ टैगोर निवासी स्वतंत्र पत्रकार नितेश पाटकर अपनी बहन दीप्ति पाटकर के साथ रास्ते से गुजर रहे थे। इसी बीच शराब दुकान के सामने अवैध चखना सेंटर के आसपास इकट्ठी शराबियों की भीड़ में से एक ने शराब से भरी बोतल से भाई बहन को निशाना बनाया। किस्मत से बोतल गाड़ी के साइलेंसर से होकर जमीन पर गिर गया। शराबी के अचानक हमले से भाई-बहन काफी डर गए। नितेश ने जब इसका विरोध किया तो नशे में धुत शराबी ने दूसरी बोतल से सिर पर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन नितेश ने किसी तरह अपने आपको बचा लिया। इसी बीच सरकंडा थाने का एक कॉन्स्टेबल पहुंच गया। बीच बचाव के बाद मामले को किसी तरह शांत कराया। और शराबी इसी दौरान मौका देखकर शराबी भागने में कामयाब रहा। 
 
              नितेश ने बताया कि चांटीडीह चौक के पास स्थित शराब दुकान के सामने हमेशा भीड़ रहती है। जिससे लोगों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वह अपनी बहन के साथ पुराने बस स्टैंड से शनिचरी रपटा के रास्ते घर लौट रहे थे। भीड़ के बीच पहुंचने पर वह सावधानी से गाड़ीआगे बढ़ा रहे थे।  इसी बीच एक शराबी ने शराब से भरी बोतल फेंककर हमको निशाना बनाया। लेकिन बाल बाल बच गए। एक सेकेंड के लिए सांसे रुक गई थी। मैंने जब इसका विरोध किया तो शराबी ने शराब से भरी दूसरी बोतल को सिर पर फोड़ने का प्रयास किया। जैसे तैसे मैंने अपने आपको और बहन को बचाया। इसी बीच दो कॉन्स्टेबल पहुंच गए। बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन शराबी भागने में कामयाब रहा। 
 
जान जाने का खतरा  
 
                 नितेश पाटकर ने बताया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और आईजी बिलासपुर रतनलाल को ट्वीट किया है। ट्विटर पर घटना की जानकारी दी है। अगर  बोतल गलती से सिर पर लग जाता तो लेने के देने पड़ जाते। क्या इसकी जिम्मेदारी शराब बेचने वाली सरकार लेगी। बोतल सिर पर लगने से दिमागी चोट लग सकती थी। बोतल के कांच से आंखों में भी चोट पहुंच सकती थी। बहरहाल अचानक हुए घटना से हम हम बच कैसे गये..यही समझ में नहीं आ रहा है।
 
महिलाओं से छेड़छाड़ राहगीरों से लड़ाई रोज की बात
 
            शनिचरी रपटा स्थित शराब दुकान में शराब खरीदी और शराबखोरी दोनों धड़ल्ले से जारी है। यहां पर आए दिन अराजकता की स्थिति बनी रहती है। हमेशा कोई ना कोई शराबी किसी राहगीर से उलझ जाता है। बात बात पर शराबी मारपीट करने लगते हैं। शराबी लोग आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं। लड़कियों से छेड़छाड़ सामान्य बात है। लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द शराब दुकान को कहीं दूर स्थापित करे। अवैध पान ठेले और चखना दुकानों को हटाया जाए। ताकि आवागमन सुगम हो स के। महिलाओं के साथ बच्चियों को किसी प्रकार की अभद्रता का सामना नहीं करना पड़े।
 
ट्वीट के माध्यम से की शिकायत
 
                नितेश पाटकर ने बताया कि घटना के बाद उन्होने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और आईजी बिलासपुर को ट्वीट कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। नितेश ने ट्विट में बताया कि रास्ते में दिनभर शराबियों का भीड़-भाड़ और अराजकता का माहौल रहता है। यहां कभी भी बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। फिलहाल शिकायत पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। नितेश ने दुहराया कि जरूरत पड़ी तो इस मामले पर स्वयं जाकर शिकायत करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close