कैबिनेट-ट्रान्सफर,महंगाई भत्ते समेत कर्मचारियों के इन मुद्दों पर सरकार ले सकती है फैसला

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी दौरे से पहले इतवार को कैबिनेट रखी गई है।कर्मचारियो की दृष्टि से यह बैठक अहम मानी जा रही है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महंगाई भत्ता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों संकेत दिये थे। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इधर तबादले पर से बैन हटने को लेकर भी कर्मचारी सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना काल के दौरान विगत 2 वर्षों से स्थानांतरण पर बैन नहीं हटा है। इसके चलते तबादले के इच्छुक जरूरतमंद अधिकारी कर्मचारी तबादले पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।CG NEWS अपडेट के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहाँ

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य सरकार इस वर्ष अधिकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाने के मूड में है। इसके बाद अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी ऐसे में तबादले नहीं हो सकेंगे। इसके पहले शासन प्रशासन के कामकाज में कसावट लाने की कवायद भी चल रही है। बताया गया कि पुरानी तबादला नीति में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा प्रस्तावित तबादला नीति के तहत राज्य और जिला स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों के तबादले होंगे।

READ MORE-जनता फिर विपक्ष में भेजेगी,साय बोले-प्रदेश के मुद्दो से बचने राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा बात करते है CM बघेल

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close