नींद में पहुंच गया कोलकाता..बंगाल से सकरी थानेदार को आया फोन..पढ़े..फिर क्या हुआ ?

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—-  11 मई को सकरी पुलिस को कोलकाता से सकरी थानेदार सागर पाठक फोन आया। स्थानीय मोबाइल कालर ने बताया कि ट्रेन से एक नाबालिग धोख से कोलकाता पहुंच गया है। कालर ने सागर पाठक को नाबालिग का नाम और पता ठिकाना भी बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               जानकारी मिलने के बाद सागर पाठक ने तत्काल थाना क्षेत्र में पतासाजी का आदेश दिया। इस दौरान जानकारी मिली कि नाबालिग का सकरी थाना क्षेत्र के आवासपारा का रहने वाला है। नाबालिग के पिता का नाम सुखनन्दन बजारे है।

                           जानकारी के बाद नाबालिग को कोलकाता से लाने के लिए स्थानीय लोगों को सकरी से ट्रेन का किराया और रूपया भेजा गया। स्थानीय लोगों ने नाबा्लिग का टिकट कटवाकर बिलासपुर भेजा।

          सागर पाठक ने बताया कि नाबालिग ने जानकारी दी कि वह जांजगीर चांपा के लिए ट्रेन पकड़ा। लेकिन नींद लग जाने के कारण वह कोलकाता पहुंच गया। पाठक ने जानकारी दी कि पूछताछ के बाद नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

TAGGED:
close