
सुकमा।सोमवार को शाम लगभग 4.30 बजे से 5 बजे के मध्य सुकमा के अपथाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत नवीन कैम्प डब्बाकोन्टा एवं पेंटापाड़ जंगल के मध्य तैनात सुरक्षा बल के ऊपर माओवादियों ने फायरिंग की ।सुरक्षा बलों ने तत्काल जवाबी कार्यवाही की, जिससे माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये। माओवादियों की फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी का 01 प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया एवं उपचार के दौरान उपरोक्त प्रधान आरक्षक शहीद हो गये।आसपास के क्षेत्र में रि-इंफोर्समेंट हेतु भेजे गये अतिरिक्त सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।