मुसाफिरों के खिलाफ चला अभियान..किराएदारों से सघन पूछताछ…कार्रवाई के दौरान पकड़ में आया नशे का सौदागर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस टीम ने बृहस्पति बाजार समेत अन्य आस पास के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर मुसाफिरों और किराएदारों की कुण्डली तैयार किया है। साथ ही सभी को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का सख्त निर्देश भी दिया है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने ठेला और बाजार समेत नारियल की दुकानकारी करने वालों का पता ठिकाना और मोबाइल नम्बर दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने इस दौरान मुखबीर की सूचना पर नशे के एक सौदागार को तालापारा से गिरफ्तार भी किया है। 
मुसाफिरी और किराएदारों से व्यापक पूछताछ
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में अपराध और अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बृहस्पति बाजार क्षेत्र में मुसाफिरी और किराएदारों की जानकारी को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान ठेला पर फल और नारियल बेचने वालों की कुण्डली तैयार किया गया। साथ ही बाजार में बैठने वालों का भी पता ठिकाना दर्ज किया गया है। इस दौरान आस पास के क्षेत्रों में बाहर से आकर रहने वालों का भी पता ठिकाना दर्ज किया गया।  इस दौरान कुल 40 किराएदार और 58 मुसाफिरों की पहचान हुई है।
 
          थानेदार ने बताया कि सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अपराधिक गतिविधियों से ना केवल दूरी बनाकर रखे। बल्कि किसी भी संदेहास्पद स्थिति की भनक लगते ही स्थानीय थाना को जानकारी साझा करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। बाहर से आने वाले सभी लोगों को सबसे पहले थाना पहुंचकर अपनी जानकारी देने को भी कहें।
पकड़ में आया नशे का सौदागर
 
सिविल लाइन थानेदार ने बताया कि बीती रात मुखबीर की सूचना पर आदतन नशेड़ी और नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई के दौरान जरहाभाठा निवासी सर्वेश मनहर ऊर्फ कोंदा  को जतिया तालाब के पास से कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ पकड़ा गया है।आरोपी के पास से कुल 31 नग कोडीन युक्त कफ सिरप, एक मोबाइल, पल्सर मोटरसायकल बरामद हुआ है। आरोपी पहले भी नशीली सामाग्री बेचने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
close