Chhattisgarh

सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान प्रकरण में ऋणात्मक शेष के संबंध में 11 से 13 दिसम्बर तक होंगे शिविर

रायगढ़/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि अपने कार्यालय के अभिदाता/अभिदात्री के ऋणात्मक शेष के संबंध में महालेखाकार (लेखा  एवं हकदारी)छ.ग.रायपुर द्वारा समाधान शिविर कलेक्टोरेट रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में 11 से 13 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

अभिदाता एवं संबंधित स्थापना कर्मचारी को दस्तावेज जैसे पांचवी अनुसूची/ फार्म-बी (विभाग द्वारा अग्रेसित/सेवानिवृत्त दिनांक/अभिदाता का हस्ताक्षर), मूल पासबुक/शपथपत्र, स्थायी अग्रिम का विवरण (05.06.1972 से), जीपीएफ का विवरण (जीपीएफ वार्षिक लेखा पर्ची) तथा अंतिम बारह माह के कटौत्रे का विवरण के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जीपीएफ ऋणात्मक शेषों के प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित करें।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close