TOP NEWS

Pension-कर्मचारियों को शेयर बाजार की दया पर नहीं छोड़ सकते,इसलिए OPS लाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुन-चुनकर आरोपों के जवाब दिए। गहलोत ने कहा- बीजेपी ने चार साल निकाल दिए, लेकिन कोई मुद्दा खड़ा नहीं कर सकी। अभी बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली, उसमें न जन दिखा, न आक्रोश।

गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को सही ठहराते हुए अडाणी ग्रुप के शेयर डाउन होने का जिक्र किया। कहा- अभी अडाणी साहब का शेयर डाउन हो रहा है तो देश सहित पूरी दुनिया में तहलका मच गया। मैंने इसी हाउस में कहा था कि हम हमारे कर्मचारियों को शेयर मार्केट की दया पर नहीं छोड़ सकते।

आज मेरी बात सही साबित हो गई। पूरा देश हिल गया है। दुनिया के कई देशों में चर्चा हो रही है। अडाणी के तमाम शेयर नीचे आ गए तो अब एलआईसी, एसबीआई के भी शेयर नीचे आ गए। जिसने भी अडाणी को लोन दिया है उन सब के शेयर धड़ाम हो गए हैं।

वही बात मैंने कही थी कि एनपीएस के माध्यम से पूरा पैसा शेयर मार्केट में जमा हो रहा है, वह धड़ाम हो जाएगा तो कर्मचारियों के भविष्य का क्या होगा? इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए। हमारा कर्मचारी है, उससे क्या इसके लायक नहीं रखेंगे कि उसका भविष्य सुरक्षित रहे

गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री देश में एनपीएस क्यों लागू रखना चाहते हैं? मैंने उनसे भी बात की है। मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। मेरा बस चलता तो मैं पहुंच जाता, बात करता, मुझे आप सब ने मिलकर यहां बैठाया है तो मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं खुलकर बात करूं। मैंने उनसे बात की है। फिर कहना चाहूंगा, पूरे सदन को एकजुट होकर बात करनी चाहिए। ओल्ड पेंशन स्कीम को आज नहीं तो कल भारत सरकार को लागू करना पड़ेगा।

केंद्र एनपीएस का हमारा जमा पैसा नहीं दे रहा, हम सुप्रीम कोर्ट जांएगे
गहलोत ने कहा- एनपीएस का हजारों करोड़ रुपए केंद्र सरकार में जमा है। भारत सरकार हमारा पैसा दे नहीं रही। अगर पैसा नहीं मिला तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हर हाल में पैसा लेकर रहेंगे। ओपीएस का हिमाचल प्रदेश के चुनाव में मुद्दा बनाया तो बीजेपी हाईकमान ने सबक लिया होगा। हिमाचल के लोगों ने दिखा दिया।

गजेंद्र सिंह संजीवनी घोटाले में अभियुक्त, ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा पॉर्टफोलियो कैसे दे दिया?

गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बड़ा हमला बोला। गहलोत ने कहा- पीएम दौसा आ रहे हैं, ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना की मांग पर मांग रखने का इससे बड़ा मौका नहीं मिलेगा इसलिए हम सब मिलकर चलें। वसुंधरा राजे के वक्त ईआरसीपी का प्रोजेक्ट बना था। अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह 75:25 की बात करके राजस्थान को गुमराह कर रहे हैं। उनसे कोई उम्मीद भी नहीं कर सकते। संजीवनी उनके पीछे पड़ी है।

संजीवनी चिट फंड घोटाले में जगह-जगह बेचारे गरीब लोगों का पैसा डूब गया। सभी कौम के लोग हैं ,क्या गजेंद्र सिंह को चिंता नहीं होनी चाहिए। कई लोगों ने पूरी जिंदगी की कमाई डूबो दी। मेरे पास बुजुर्ग लोग सीएम हाउस आए थे उनकी पीड़ा सुनकर आंसू आ जाए। सबके पैसे डूब गए। कैसे पैसा वापस दिलवाएं। उनके लोग जेल में बैठे हुए हैं। वे गजेंद्र सिंह खुद अभियुक्त बन गए हैं। उनके परिवार के लोग भी हैं। उनको चिंता नहीं है। ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा पॉर्टफोलियो कैसे दे दिया?

ईआरसीपी बहुत अहम परियोजना : गहलोत
गहलोत ने कहा- पीएम दौसा आ रहे हैं। यह सुन रहे हैं। यह अच्छा मौका है। हम उन्हें ERCP का मुद्दा याद दिलाएं या हम सब मिलकर दिल्ली चलें। पीएम चाय पिलाएं तो ठीक, इतनी तो पीएम की याददाश्त है कि उनका किया हुआ वादा याद आ जाएगा। नहीं तो हम साथ में उनके भाषण की रिकॉर्डिंग ले जाएंगे। ईआरसीपी बहुत अहम परियोजना है। इस पर हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker