कार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौत

Shri Mi
3 Min Read
headmaster going to see the ailing father was trampled by the truck, died,Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,

आजमगढ़-उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।पुलिस ने रविवार को बताया कि कल रात आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मोहल्ला रामपुर निवासी शिव प्रकाश यादव अपने परिवार के साथ कार से मां विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने गए थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला। इसमें से 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी इंचार्ज भगत सिंह, बरदह थानाध्यक्ष संजय घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी भी पहुंच गए थे।पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में स्थित पुलिया के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार में सवार 22 वर्षीय पिंटू यादव, 03 साल की बच्ची अनोखी और 30 वर्षीय शिवप्रकाश की मौके पर मौत हो गयी।

गंभीर रूप से घायल हुयी दो महिलाओं को सदर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सभी मृतक सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर के निवासी थे। कार चालक नखड़ू निवासी एकरामपुर गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।इस हादसे में बाइक सवार, बरदह थाना के मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुशील सरोज (32 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पीएचसी ठेकमा पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close