कार लुटेरों को पकड़ा गया..पुलिस की बड़ी कार्रवाई..तीनों आरोपी गए जेल..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—- झारखण्ड की एक कार को ठिकाने लगाने से पहले ही सिविल लाइन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी कार को 2 लाख में बेचने का सौदा किया था। लेकिन पुलिस ने शिकायत बाद छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार को बरामद कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई झारखण्ड निवासी प्रार्थी मोहम्मद कुदुस अंसारी की एफआईआर पर की गयी है। शनिप रात्रे ने जानकारी दी कि प्रार्थी कुदुस अंसारी ने रिपोर्ट में बताया कि वह 19 नवम्बर को झारखण्ड गढ़वा से सुदामा और ड्रायवर तेंलगाना गए। इसके बाद कर्मचारी सुदामा और ड्रायवर ऐनुल अंसारी कार लेकर झारखण्ड के लिए 20 नवम्बर को रवाना हुए। करीब 8 बजे दोनों कार क्रमाक जेएच -03 जेड 2106 लेकर मंदिर चौक पहुंचे। इसी बीच ड्रायवर को पीछे से कुछ टकराने की आवाज आयी। ड्रायवर को लगा कि कोई कार की ठोकर से घायल हो गया है। इसके बाद वह तेजी से कार चलाते हुए नेहरू चौक की तरफ पहुंचा।

                  रिपोर्ट में बताया गया कि जब ड्रायवर कार लेकर नेहरू चौक से मंगला चौक की तरफ जाने लगा तो एनुल अंसारी ने देखा कि कुछ लोग मोटरसायकल से कार का पीछा कर रहे हैं। एनुल अंसारी डर के मारे कार को संजय तरण पुष्कर के सामने सड़क किनारे चाभी समेत खड़ा कर मंगला चौक की तरफ भाग गया। आधे घण्टे जब वह संजय तरण पुष्कर की तरफ आया तो मारजो कार गायब थी। मामले की जानकारी एनुल अंसारी ने उसे दी। 

                 शनिप रात्रे ने बताया कि कुदुश अंसारी की रिपोर्ट पर कार और आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। करीब 150 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला गया। गली मोहल्लों को भी छाना गया। साथ ही मामले की जानकारी कार की हुलिया के साथ टोल प्लाजा को भी दी गयी। लेकिन इस दौरान केवल यह जानकारी मिली कि कार अभी शहर के ही अन्दर है।

                         छानबीन के दौरान ही मुखबीर से जानकारी मिली कि कुछ लोग तैयबा चौक के आसपास मारजो कार बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है। कार की कीमत करीब 2 लाख रूपए है। खबर मिलते ही पुलिस को सिविल ड्रेस में आरोपियों के पास ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेजा गया। इसके बाद मौके का फायदा उठाकर तीन आरोपियों को धर दबोचा गया।  

                  शनिप रात्रे ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम शेख अजरूद्दीन, मोहम्मद साबीर और अनुराग सिंह है। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि पुलिस की सख्त पहरेदारी होने के कारण कार को शहर से बाहर नहीं निकाल पाए। पुलिस ने आरोपियोंसे मारजो कार में छूट गयी सुदामा की मोबाइल को बरामद किया। साथ ही कार को भी जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

close