पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज

Shri Mi
1 Min Read

श्रीगंगानगर।श्रीगंगानगर में एक किसान से रिश्वत की आधी राशि लेने के बाद राजस्व पटवारी का तबादला हो गया, जिस कारण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उसे रंगे हाथ पकड़ने की कार्यवाही पूरी नहीं कर सकी।ब्यूरो ने जांच पड़ताल करने के बाद इस पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आज मामला दर्ज किया है। ब्यूरो के अनुसार जयपुर मुख्यालय में पटवारी सोहनलाल के विरुद्ध यह मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण के अनुसार सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव मानेवाला के निवासी एक किसान रणजीतसिंह रायसिख (41) ने विगत 9 जुलाई को एसीबी में शिकायत की थी कि उसके माता-पिता का देहांत हो जाने के बाद चक 7-एफडीएम में उनकी कृषि भूमि का विरासत इंतकाल दर्ज करने की कार्यवाही के बदले हल्का पटवारी सोहनलाल द्वारा 7500 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close