महिला को ब्लेड मारने का मामला,आरोपी पर NSA की कार्रवाई के आदेश,SIT भी गठित

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।राजधानी भोपाल में महिला को ब्लेड मारकर घायल करने के मामलें में आरोपी बादशाह बेग पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है, डीजीपी को इस पूरे मामले में एसआईटी गठित कर जांच की जिम्मेदारी दी गई है, डीजीपी खुद इस मामले को देखेंगे, जिससे आरोपी को जल्द सजा मिल सके, ऐसे आरोपियों को चिन्हित करने पूरे प्रदेश में निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वही मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के महापुर उम्मीदवार के नाम पर अभी तक स्थिति साफ न होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यह कांग्रेस जैसी व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है। जो 5 साल सेवा कर सके ऐसे कार्यकर्ता को टिकिट दिया जाएगा, कांग्रेस की तरह नहीं के सिर्फ दो लोग ही तय कर दें टिकिट और कांग्रेस को अपना परिणाम भी पता है। वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए गृह मंत्री ने कहा कि राम के वंशज होने की सलाह कौन दे रहा है जिन्होंने रामसेतु पर सवाल खड़े कर दिए थे, राम मंदिर शिलान्यास पर सवाल खड़े कर दिए थे, वह दिग्विजय सिंह हमें सलाह दे रहे हैं। वही आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी क्या फिरोज जी के वंशज नहीं हैं यह असली गांधी और नकली गांधी का मामला है अगर सही हैं तो मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखें, अकेले जाएं यह भीड़ लेकर क्यों जा रहे हैं और एक निष्पक्ष जांच एजेंसी पर इस तरह प्रदर्शन करके दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं, गांधी तो सत्याग्रह के लिए जेल चले जाते थे, यह पेश होने से क्यों डर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close