प्रसूता की मौत का मामला,ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक सहित 3 कार्मिक एपीओ

Shri Mi
1 Min Read
जयपुर। करौली जिले के करणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मृत्यु के प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये चिकित्सक सहित 3 कार्मिकों को चिकित्सा विभाग ने एपीओ कर दिया है। गौरतलब है कि 30 मई को करणपुर सीएचसी में डिलीवरी के दौरान अधिक रक्तस्राव से प्रसूता की मौत हो गयी थी

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसे  सरकार ने गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच करवाने के निर्देश जिला कलेक्टर करौली को दिए थे। जिला कलेक्टर करौली द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच एक दिन में पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुति की।

जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया चिकित्साधिकारी डॉ. राधेश्याम बैरवा, नर्सिंग अधिकारी नाथू मीणा एवं एएनम मनीषा मीणा को ड्यूटी में लापरवाही का दोषी पाये जाने पर उन्हें एपीओ कर दिया गया है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close