ईई के शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले दो युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जातिगत गाली गलौज करने के मामले में शिकायतकर्ता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 186,353,332.294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय जल संसाधन प्रमंडल ए.02 रामानुजगंज में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ संजय ग्रायकर पिता भरथ लाल ग्रायकर उम्र 42 वर्ष के द्वारा रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत करते हुए शिकायत में कहा गया है कि रामानुजगंज निवासी कलाम मंसूरी एवं संदीप कुमार उर्फ पिंटू के द्वारा 13 नवंबर 2022 को लगभग 10:00 के समय मैं अपने क्वार्टर से निकलकर कार्यालय जा रहा था की पोर्च के पास उक्त व्यक्तियों के द्वारा मेरे साथ जाति गत गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे कालर पकड़कर धक्का दे दिया जिसके कारण मेरे हाथ में रखे हुए शासकीय दस्तावेज नीचे गिर गया और उसे इन लोगों के द्वारा उसे फाड़ दिया गया। पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 186,353,332.294.506,34 भा.द.वि.वहीं दं. प्र. स. की धारा 154 “ब” के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।