पूर्व मंत्री के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

Shri Mi
1 Min Read

सुलतानपुर।Case registered for violation: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के क्रम में सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाने में पूर्व मंत्री और बसपा के संभावित उम्मीदवार ओपी सिंह तथा उनके दो दर्जन समर्थकों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बीती 12 जनवरी को सिंह चुनाव आयोग की रोक के बावजूद मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा बाजार में जनसभा कर रहे थे। जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसको संज्ञान में लेकर एसआई सुशील कुमार ने ओपी सिंह और उनके करीब 20 से 25 समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close