स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा,जाति प्रमाण के लिए DMF मद से राशि खर्च की जाएगी

Shri Mi
7 Min Read

जशपुरनगर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजीराव, सहायक कलेक्टर रोहित व्यास, अपर कलेक्टर आई.एल. ठाकुर, सभी विकासखंडो के अनुविभागीय अधिकारी, सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  कलेक्टर ने बैठक में लंबित प्रकरण, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के आवेदन, कोविड-19 जांच के लक्ष्य की जानकारी, धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पत्र, मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यो के संबंध में एक-एक करके अधिकारियो ंसे जानकारी लेते हुए समीक्षा की।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभिन्न विकासखंडों मंे कोरोना टेस्ट के दिए गए लक्ष्य के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच संख्या बढ़ाने एवं लक्ष्यानुसार टेस्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होनें सभी एसडीएम को ब्लाॅक स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक लेने एवं जिले में वैक्सीन के भंडारण एवं संधारण के लिए कोल्ड चेन मेंटेंन करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होने स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उनको प्रशिक्षण प्रदान करने की हिदायत दी।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान जिले में धान खरीदी के संबंध में जानकारी लेते हुए टोकन काटने में छोटे एवं लघु किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए संवेदनशील एवं अंतर्राज्यीय सीमा से लगे खरीदी केन्द्रों में विशेष निगरानी बरतने की बात कही। उन्होने कहा कि धान खरीदी कार्य में छोटे किसानो के हितों का विशेष ध्यान दिया जाए।  लघु एवं सीमांत कृषकों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी धान खरीदी केन्द्रों में पीडीएस बारदाने का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित रखने की हिदायत अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री कावरे ने नए धान खरीदी केन्द्रों आरा, गंझियाडीह सहित अन्य स्थानों मे चबूतरा निर्माण की जानकारी लेते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने उपार्जन केन्द्रों में रकबा समर्पण सहित अन्य कार्यो में सावधानियां बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होने धान के अतिरिक्त अन्य मक्का, गन्ना सहित अन्य फसलों का भी पंजीयन कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए जिले के द्वितीय चरण के गौठानों में गोबर खरीदी कार्य प्रारंभ करने एवं जैविक खाद निर्माण के लिए वर्मीटाका बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें सभी गौठानों को जीवंत बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। इस हेतु सभी गौठानों में महिला समूहो को विभिन्न आजीविका मूलक कार्यो से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होने सभी जनपद सीईओ को गौठानों में पुआल दान करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा साथ ही तृतीय चरण के गौठानों के लिए उचित स्थान का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।

कावरे ने वनअधिकार पत्र के संबंध में समीक्षा करते हुए निरस्त आवेदनों की पुनः निरीक्षण कर और आवेदनों को जिला मुख्यालय अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है जिससे पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार से लाभांवित किया जा सके। उन्होने जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए प्रभावित ग्रामों में  मच्छरदानी, सोने के लिए बेड सहित अन्य साम्रगियां प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और शिक्षा अधिकारी को अभियान चलाकर स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए है। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, संकुल समन्वयकों, की बैठक लेकर बच्चों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण के लिए डीएमएफ मद से राशि खर्च की जाएगी। बच्चों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 दिसम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 21 जनवरी 2021 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है।

ऐसे मतदाता जिनका स्थानांतरण हो गया है और वे अन्य जगह चले गए है  अथवा जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका भी आवेदन लेकर मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कावरे ने सभी जनपद सीईओ को मनरेगा के तहत् स्वीकृत विभिन्न कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होनें जिले में प्राकृतिक आपदा के तहत् होने वाली जनहानि के प्रभावित हितग्राहियो ंको यथाशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।

साथ ही मृतक का यदि किसी प्रकार का बैंक में अन्य स्वास्थ्य अथवा दुर्घटना बीमा हो तो उसका भी जांच कर उसका भी लाभ प्रदान करने की बात कही। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय-समय पर मृतक के परिजनों से संपर्क कर योजना से हुए लाभ जानकारी लेते रहने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होने मृतक के परिजन का संपर्क नंबर अंकित करने की बात कही। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश है।

उन्होंने विधानसभा सत्र में पूछे जाने वाले आवश्यक प्रश्नों का जवाब तैयार करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखो को दिए। कलेक्टर ने श्रम, महिला बाल विकास, जिला व्यापार उद्योग, कोशालय, मछली पालन, रेशम, पीडब्ल्यूडी, उर्जा सहित अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने एवं पूर्ण हो चुके निराकृत प्रकरणों को विलोपित कराने के निर्देश दिए।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close