आपणो राजस्थान

भाभी की जगह परीक्षा देने आई ननद को पकड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रतनगढ़। गांव खुडेरा बड़ा राउमावि में गुरुवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान भाभी की जगह पेपर देने आई ननद को पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट पर थाने में मामलार्ज दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार खुडेरा बड़ा के राउमावि के केंद्र पर रतनसरा के निजी स्कूल की नियमित विद्यार्थी के रूप में एक महिला परीक्षार्थी पंजीकृत थी। उक्त परीक्षार्थी के स्थान पर उसकी नाबालिग ननद परीक्षा देने केंद्र पर आ गई।

वीक्षक ने प्रवेश पत्र की जांच की, फोटो अस्पष्ट होने से डमी कंडीडेट का पता नहीं चला। इसके बाद उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाकर फोटो का मिलान किया। संदेह होने पर वीक्षक कुसुम राणी ने छात्रा से पूछताछ की। छात्रा संतोषजनक जबाब नहीं दे पाई। इसके बाद दस्तावेजों की जांच की तो सच सामने आया।

केंद्राधीक्षक शक्ति सिंह राठौड़ ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि मालपुर गांव की एक छात्रा के स्थान पर उसकी ननद परीक्षा देने केंद्र पर पहुंची थी, जो जांच के दौरान पकड़ी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त फर्जी छात्रा को निरुद्ध किया।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker