डायमण्ड बेचते दो आरोपी पकड़ाए..17 नग हीरा जब्त..दोनों मालादर ग्राहक की कर रहे थे तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—बिलासपुर पुलिस ने चोरी के हीरे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाशते दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास  से पुलिस ने 17 नग हीरा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया है कि हीरा मुजफ्फरपुर से लाकर एक व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

          सिविल लाइन थानेदार सुरेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि मुखबीर से जानकारी हुई कि दो संदेही हीरा बेचने की फिराक में मालदार ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। दोनो मंदिर चौक के आस पास लगातार देखे गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। मंदिर चौक के आस पास क्षेत्र की घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। 

                          स्वर्णकार ने बताया कि दोनों आरोपियों का नाम प्रवीण राय निवासी सतनामी पारा कोटमीसोनार जांजगीर जिला और मनोज कुमार सारथी निवासी कस्तुरबानगर बिलासपुर है।

            पूछताछ के दौरान आरोपी प्रवीण ने बताया हमने 17 नग छोटे आकार का हीरा एक व्यक्ति से लिया है।  इसमें 7 नग हीरा मनोज के पास बाकी उसके पास है। दोनों आरोपियों के पास से हीरा बरामद कर तौल कराया गया। कुल 17 नग हीरा 80 सेन्ट का पाया गया। इस दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया। आरोपियों ने यह भी बताया कि हीरा देने वाला व्यक्ति मुजफ्फरपुर से हीरा लाकर दिया है।

                 दोनों आरोपियों के खिलाफ के कखिलाफ आईपीसी की धारा 41-1-4, 379 और 34 का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।

close