शराब परिवहन करते पकड़ाया..एक्टिवा समेत 20 लीटर मदिरा बरामद..आरोपी को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—अवैध शराब विक्रेता पर सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 20 लीटर शराब समेत 50 हजार की सम्पत्ती बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा  34(2)59(क) का अपराध कर जेल दाखिल कराया गया है।
 
                   सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजूल शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि गोविंद नगर सिरगिट्टी के पास एक व्यक्ति एक्टिवा मोपेड में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है।
 
                       खबर मिलते ही पुलिस टीम ने आलाधिकारियों के निर्देश पर गोविंद नगर सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर एक्टिवा मोपेड सवार एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान संद्ही ने अपना नाम बुद्धुराम वर्मा निवासी नयापारा बताया।
 
                   तलाशी के दौरान 112 पाव देसी शराब बरामद किया गया। आरोपी के पास से शराब रखने सम्बन्धी कोई भी वैध दस्तावेज नही मिला। 112 पाव देसी शराब समेत एक्टिवा को जब्त किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
 
                         कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल  शाह प्रधान आरक्षक देव मून सिंह, आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, रंजीत खलखो, धनराज , बोधु कुमार, कमलेश शर्मा, का  सक्रिय योगदान रहा।
TAGGED: , ,
close