मध्यप्रदेश की शराब बरामद..आरोपी गिरफ्तार..रिमाण्ड में गया जेल..45 लीटर शराब बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
जीपएम—– कलेक्टर जीपीएम के निर्देश और उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में जीपीएम जिला में मदिरा के अवैध परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौारन आबकारी टीम को विशेष सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
 
             आबकारी उपायुक्त नीतू नोतामी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर जीपीएम के निर्देश पर नया जिला के ग्रामीण अंचलों में मदिरा निर्माण और अवैध परिवरहन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी की टीम ने सहायक आयुक्त आबकारी   टी पी भुसाखरे की अगुवाई में बस्ती बगरा गांव छापामार कार्रवाई की है।
 
               ,छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने बस्ती बगरा गांव में आरोपी भागवत सिंह वाकरे को धर दबोचा गया है। वाकरे के ठिकाने से आबकारी टीम को 5 पेटी ,250 नग गोवा विस्की मिला है। पकड़ी गयी शराब मध्यप्रदेश की है। वाकरे ने पूछताछ के दौरान अवैध शराब निर्माण किए जाने का भी जुर्म स्वीकार किया है। वाकरे के ठिकाने से कुल 45 लीटर बरामद बरामद किया गया है। 
 
                भागवत िंह वाकरे के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(2) 36 59 (क)  के तहत कार्रवाई की गयी है।  आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।
  
              आबकारी उपायुक्त ने बताया कि छापामार कार्रवाई टीम में शामिल आबकारी उपनिरीक्षक धीरज कनोजिया, वृत्त पेंड्रा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक , दीपक सिंह ठाकुर, अभिनव रायजादा, आबकारी आरक्षक मुकेश शर्मा, धनेश्वर राव मगर  ,गौरी शंकर राठौर और आबकारी वाहन चालक जलेश्वर निषाद की प्रमुख भूमिका रही|
 
 
 
close