Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine

    CBI ने सृजन महिला समिति और BoB सहरसा पर FIR दर्ज की

    cbi

    cbiसीजीवाल।बिहार के 700 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में सीबीआई ने सृजन महिला विकास समिति (भागलपुर) और डायरेक्टर और इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा (सहरसा) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।सृजन घोटाले में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा (भागलपुर) के पूर्व डायरेक्टर, लैंड एक्वीज़िशन ऑफिस (सहरसा) के प्रमुख और पूर्व कैशियर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में सरकारी राशि के फर्जीवाड़े की जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

    Join WhatsApp Group Join Now

                          राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के साथ जेडीयू का गठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के सरकार बनाने के बाद से लालू यादव नीतीश को घेरने की कोशिश में लगे थे।लालू यादव ने सृजन घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराया था। आरजेडी ने इस मुद्दे को उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

    close
    Share to...