CBI ने सृजन महिला समिति और BoB सहरसा पर FIR दर्ज की

Shri Mi
1 Min Read

cbiसीजीवाल।बिहार के 700 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले में सीबीआई ने सृजन महिला विकास समिति (भागलपुर) और डायरेक्टर और इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा (सहरसा) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।सृजन घोटाले में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा (भागलपुर) के पूर्व डायरेक्टर, लैंड एक्वीज़िशन ऑफिस (सहरसा) के प्रमुख और पूर्व कैशियर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में सरकारी राशि के फर्जीवाड़े की जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के साथ जेडीयू का गठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के सरकार बनाने के बाद से लालू यादव नीतीश को घेरने की कोशिश में लगे थे।लालू यादव ने सृजन घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराया था। आरजेडी ने इस मुद्दे को उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close