CBI ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर CRPF कमांडेंट पर किया मामला दर्ज

Shri Mi
1 Min Read

CBI – केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) के एक कमांडेंट के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। CBI ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस मामले में लखनऊ, नोएडा, मिर्जापुर और Delhi सहित चार स्थानों पर तलाशी ली गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान रांची, वाराणसी, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों में निवेश, 1.02 करोड़ रुपये की जमा राशि, आरोपी, परिवार के सदस्यों और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खाते में 6.18 करोड़ रुपये के पैसे का लेनदेन और गहनों, करोड़ों के शेयरों की खरीद सहित चल/अचल संपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न दस्तावेज मिले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close