CCTV कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर…पहचान करने में जुटी पुलिस

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) । दुपहिया वाहन को काम्प्लेक्स में खडा कर बैंक कार्य निपटा कर प्रार्थी जब लौटा तो वाहन गायब मिला जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया। दुपहिया वाहन चोरी करते युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ  ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोलीकापा निवासी प्रार्थी नेतराम ध्रु्व जो पेण्ड्री में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, वह दो मई को दोपहर 12 बजे अपनी दूपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 एन 7294 से तखतपुर ग्रामीण बैंक शाखा आया हुआ था । अपनी वाहन को काम्प्लेक्स में खडा किया और बैंक कार्य निपटाकर वापस लौटा तो वाहन गायब था ।आसपास खोजबीन की गई । परंतु वाहन की कोई जानकारी नही मिली। इसके बाद तखतपुर पुराना बस स्टैंड वासुदेव स्टोन लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो एक युवक पैदल पुराना बस स्टैंड की ओर से बैंक की तरफ जाता है और कुछ देर में वही युवक वाहन को चोरी का निकल जाता है। जिसकी हरकत तखतपुर पुराना बस स्टैण्ड वासुदेव स्टोर्स यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है । लाकडाऊन के चलते चोर आसपास गांव का ही है ,जो पैदल चलकर तखतपुर आया और दुपहिया वाहन चोरी किया है। तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने कहा है कि कैमरे में कैद युवक की पहचान की जा रही है । आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी तस्वीर को देखकर यदि कोई व्यक्ति पहचानता है तो उसकी जानकारी तखतपुर पुलिस को दी जाए  ।रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।

close