असमंजस में केंद्र प्रभारी..मांग रहे जवाब..कॉपियाँ कहाँ जमा करें..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
समय सारणी,ओपन स्कूल मुख्य परीक्षा,Chhattisgarh,वेबसाइट,परीक्षा सितम्बर 2018,छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल,admission,open school,cg,chhattisgarh,news,education,
बिलासपुर— छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर की असाइनमेंट पद्धति से ली गयी परीक्षा खत्म हो गयी है। शासन के निर्देश पर परीक्षार्थियों ने अपने घर से प्रश्न पत्र हल करने के बाद उत्तरपुस्तिका भी जमा कर दिया है।
 
               लगातार दूसरे वर्ष भी ओपन परीक्षा के छात्र छत्राओं ने घर से सवाल लिखने के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका को स्कूलों में जमा कर दिया है। अलग अलग केन्द्रों में जमा उत्तर पुस्तिका को विधिवत पैक किए जाने के बाद केंद्र प्रभारी को 3 जुलाई से पूर्व संकलन केंद्रों में जमा करवाना है। लोगोंं की सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने  20 संकलन केंद्र बनाए है। लेकिन  समन्वय केन्द्र नहीं होने से केन्द्र प्रभारियों की चिन्ता बढ़ गयी है। 
 
               परीक्षा केन्द्र के प्रभारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल उपसचिव का आदेश त्रुटि पूर्ण है। आदेश में स्पष्ट नहीं है कि उत्तरपुस्तिका कहां जमा किया जाना है। जिसके चलते परेशानी बढ़ गयी है।
 
                बताते चलें कि 3 जुलाई से पहले सभी उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करना है। लेकिन त्रुटिपुर्ण आदेश को लेकर अध्ययन केंद्र प्रभारी परेशान है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के कमोबेश सभी प्राचार्यो ने परेशानियों से बचने..जिले के ही किसी स्कूल को ओपन स्कूल समन्वय के्द्र बनाए जाने की मांग की है। प्राचार्यों ने बताया कि  जिले के गठन को दो साल पूरे हो चुके है। शासन को समन्वय केंद्र बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close