केंद्र NPS का हमारा जमा पैसा नहीं दे रहा, हम सुप्रीम कोर्ट जांएगे

NPS।राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुन-चुनकर आरोपों के जवाब दिए। गहलोत ने कहा- बीजेपी ने चार साल निकाल दिए, लेकिन कोई मुद्दा खड़ा नहीं कर सकी। अभी बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली, उसमें न जन दिखा, न आक्रोश।
गहलोत ने कहा- एनपीएस का हजारों करोड़ रुपए केंद्र सरकार में जमा है। भारत सरकार हमारा पैसा दे नहीं रही। अगर पैसा नहीं मिला तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हर हाल में पैसा लेकर रहेंगे। ओपीएस का हिमाचल प्रदेश के चुनाव में मुद्दा बनाया तो बीजेपी हाईकमान ने सबक लिया होगा। हिमाचल के लोगों ने दिखा दिया।
गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री देश में एनपीएस क्यों लागू रखना चाहते हैं? मैंने उनसे भी बात की है। मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। मेरा बस चलता तो मैं पहुंच जाता, बात करता, मुझे आप सब ने मिलकर यहां बैठाया है तो मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं खुलकर बात करूं। मैंने उनसे बात की है। फिर कहना चाहूंगा, पूरे सदन को एकजुट होकर बात करनी चाहिए। ओल्ड पेंशन स्कीम को आज नहीं तो कल भारत सरकार को लागू करना पड़ेगा।
गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को सही ठहराते हुए अडाणी ग्रुप के शेयर डाउन होने का जिक्र किया। कहा- अभी अडाणी साहब का शेयर डाउन हो रहा है तो देश सहित पूरी दुनिया में तहलका मच गया। मैंने इसी हाउस में कहा था कि हम हमारे कर्मचारियों को शेयर मार्केट की दया पर नहीं छोड़ सकते। आज मेरी बात सही साबित हो गई। पूरा देश हिल गया है। दुनिया के कई देशों में चर्चा हो रही है।
अडाणी के तमाम शेयर नीचे आ गए तो अब एलआईसी, एसबीआई के भी शेयर नीचे आ गए। जिसने भी अडाणी को लोन दिया है उन सब के शेयर धड़ाम हो गए हैं। वही बात मैंने कही थी कि एनपीएस के माध्यम से पूरा पैसा शेयर मार्केट में जमा हो रहा है, वह धड़ाम हो जाएगा तो कर्मचारियों के भविष्य का क्या होगा? इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए। हमारा कर्मचारी है, उससे क्या इसके लायक नहीं रखेंगे कि उसका भविष्य सुरक्षित रहे