बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान पर केंद्र मौन, शनिवार को सांसद निवास के सामने मौन धरना

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रविवार को अपने धरने सभा में एक प्रस्ताव पास करके बिलासपुर सांसद अरुण साव के निवास के सामने मौन धरना देने का ऐलान किया है। समिति ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट ने वर्तमान में कम से कम 5 और अतिरिक्त उड़ान संचालित करने की क्षमता है।लेकिन उद्घाटन के 1 साल बाद भी एक भी अतिरिक्त उड़ान यहां से शुरू नहीं की गई है।यहां तक कि बिलासपुर भोपाल उड़ान जो 2020 से मंजूर है उसको भी चलाने के लिए सरकार अलायन्स एयर को विमान उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अत्यंत खेद की बात है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री लगातार समय मांगने पर भी समिति के सदस्यों से मुलाकात नहीं किए हैं। यह लगातार भ्रम फैलाया जाता है कि एयरपोर्ट का विकास लंबित है इस कारण उड़ानों में विलंब है जबकि यह पूरी तरह गलत है। वर्तमान में ही कम से कम 5 से 6 उड़ानें दिन भर में संचालित हो सकती हैं।

आज धरना में हवाई सुविधा संघर्ष समिति की सभा में बोलते हुए रंजीत सिंह खनूजा और संदीप दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार को बिलासपुर से सभी महानगरों तक हवाई मार्ग उड़ान योजना में टेंडर करना चाहिए । क्योंकि उसके बिना कोई भी एयरलाइन अपनी उड़ान शुरू नहीं करेगी। सभा में बोलते हुए मोहन जायसवाल और संत कुमार नेताम ने कहा कि उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश जैसे उड़ा राज्यों में उड़ान योजना के तहत क्रमशः 50 और 25 हवाई मार्ग उड़ान योजना में शामिल किए गए लेकिन छत्तीसगढ़ और विशेषकर बिलासपुर की उपेक्षा की गई है।

समिति ने बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, सीधी उड़ान के लिए उड़ान योजना में टेंडर आमंत्रित करने की मांग केंद्र से की है।आज धरना स्थल पर समिति के सदस्यों ने महापौर रामशरण यादव को जन्मदिन की बधाई दी।

आज धरना सभा में आगमन के क्रम से देवेंद्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भंडारी, राकेश दुबे ,संतोष पीपलवा, केशव गोरख ,राघवेंद्र सिंह, नवीन वर्मा शहबाज अली, समीर अहमद, चित्रकांत श्रीवास, अब्बास अली, नरेश यादव ,अशोक रंजन वर्मा, ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, शिवा मुदलियार, मनोज श्रीवास, गोपाल दुबे ,दीपक कश्यप, मुहसीन अली आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन सुदीप श्रीवास्तव ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close