
धमतरी-जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से दुकानों को खुला रखने के समय में तीन घंटे की कटौती का आदेश दिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आवश्यक निर्देश जारी दिए हैं। जारी निर्देशों के तहत नगरीय क्षेत्रों में स्थित समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे। अभी तक रात 9 बजे तक दुकानें खुल रही है। सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान, जिनका संचालन चौबीसों घंटे होता है, ऐसी औद्योगिक इकाईयों का संचालन पूर्ववत रहेगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ऐसे प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को कार्य में आवागमन की सुविधा पूर्ववत रहेगी। गुमाश्ता एक्ट के तहत सभी नियम/निर्वघन पूर्ववत लागू रहेंगे। यह आदेश केवल जिले के नगरीय क्षेत्रों में लागू रहेगा, ग्रामीण क्षेत्रों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। सभी शासकीय कार्यालय पूर्ववत खुले रहेंगे। जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यस्थल, सार्वजनिक स्थलों में मास्क, सेनिटाईजेशन, सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा, उल्लंघन करते पाए जाने पर दण्ड/शास्ति अधिरोपित की जाएगी।
- CGPSC – राज्य सेवा परीक्षा-2022 में मिलेगी दिव्यांग परीक्षार्थियों को सहलेखक की सुविधा
- आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई…282 लीटर से अधिक शराब बरामद..6 हजार किलोग्राम लहान जब्त…12 आरोपी गिरफ्तार
- OPS Update -कन्फ्यूजन होगा खत्म… DDO के साथ होगी कार्यशाला
- IMD Alert :एक्टिव होगा नया सिस्टम,9 राज्यों में बारिश, जानें IMD पूर्वानुमान
- Pension विकल्प का निर्धारित प्रपत्र-एक, दो व सहमति पत्र यहां से करे डाउनलोड