
रायपुर।प्रदेश में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 101 नए मरीज मिले।जिसके बाद अबएक्टिव मरीजों की संख्या 632 हुई।वही।कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2795 हो गया है।अब तक 13 लोगों की मौत हुई है।और 2150 मरीज स्वस्थ भी हुए है।प्रदेश में आज के जिलेवार मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो दुर्ग- 30,जशपुर- 25,रायपुर- 10,गरियाबंद- 6,बलौदाबाजार- 8,राजनांदगांव- 5,महासमुंद- 3,रायगढ़- 3,बेमेतरा- 2,दंतेवाड़ा- 2,सुकमा- 2,कवर्धा- 1,कोरबा- 1,नारायणपुर- 1,जांजगीर- 1,बलोद- 1 केस मिले है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए