हमार छ्त्तीसगढ़
CG- 9 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,दुर्ग से 4 केस,नारायणपुर के 38 में 22 सैंपल थे रिपीट

रायपुर।प्रदेश में गुरुवार को कुल 133 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।9 जुलाई को 11 बजे हेल्थ बुलेटिन जारी कर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिला दुर्ग से 4,बालोद,रायपुर,बलौदाबाजार, बिलासपुर व कांकेर से एक एक मरीज मिले।इन मरीजो की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।वही गुरुवार को नारायणपुर से मिले 38 पॉजिटिव सेंपल में 22 रिपीट थे।अतः अब नारायणपुर से 16 पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई है।