CG Assembly Election-चुनाव की तैयारी,बस्तर मे सम्मेलन के बाद मंत्री अकबर के घर मीटिंग

Shri Mi
2 Min Read

CG Assembly Election-शुक्रवार की देर रात वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले मे डिनर पार्टी रखी गई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा और धनेन्द्र साहू पहुंचे।बता दे कि 7 जून को बिलासपुर, 8 जून को दुर्ग और 17 जून और 19 जून को अन्य संभागों में कांग्रेस का सम्मेलन प्रस्तावित है। इसमें कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे। और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी देंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार बस्तर में हुए सम्मेलन के बाद रखी गई इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले सत्ता और संगठन के बीच समीकरण बनाने की पूरी कोशिश कुमारी सेलजा कर रही हैं। इस बीच मोहम्मद अकबर की तरफ से उन्हें डिनर के लिए न्योता भेजा गया। जहां कुछ चुनिंदा नेताओं के बीच राजनीतिक चर्चा हुई।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मोहम्मद अकबर प्रदेश प्रभारी को रात्रि भोज पर बुलाए थे। इस बीच कुछ राजनीतिक चर्चाएं भी हुईं है। जिसमें बस्तर संभाग में हुए सम्मेलन के बाद इसे जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर कैसे ले जाना है। इस पर रणनीति बनी है।

श्री बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्या आने वाले समय में और भी मंत्रियों के घर भी बैठकें होंगी, इस पर उन्होंने कहा, कभी भी किसी के यहां बैठक हो सकती है। PCC चीफ ने कहा कि अभी सभी संभागों में कांग्रेस का सम्मेलन होना है। CG Assembly Election

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close