IAS समीर विश्नोई को किया गया सस्पेंड,तीन बार की डिमांड कार्रवाई के बाद शासन ने उठाया कदम,प्रदेश महकमे में हलचल

Shri Mi
1 Min Read

छत्तीसगढ़ शासन ने ईडी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए चिप्स के सेक्रेटरी सबीर बिश्नोई को निलंबित कर दिया गया है। शासन से जारी आदेश के अनुसार समीर बिश्नोई इस समय जांच पड़ताल की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्हें आगामी आदेश तक निलंबित किया जाता है।

जानकारी देते चले की पिछले महीने ईडी ने प्रदेश में कई जगहों पर एक साथ कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसी क्रम में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें एक नाम आईएएस समीर विश्नोई का भी है। ईडी ने कार्यवाही कर पहली बार 8 दिन का रिमांड दूसरी बार 6 दिन का रिमांड और बाद में 14 दिन के रिमांड में जेल दाखिल कराया।

इसी क्रम में शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आईएएस समीर बिश्नोई को जांच कार्रवाई पूरी होने और आगामी आदेश के आने के पूर्व समीर बिश्नोई को निलंबित कर दिया है ।बताते चले की ईडी ने छापेमार करवाई में ४७ लाख समेत भारी मात्रा में गोल्ड बरामद किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close