सीएम के ढाई- ढाई साल के कार्यकाल को लेकर कोई बात नहीं हुई,दिल्ली में 3 घंटे की मीटिंग खत्म..भूपेश,सिंहदेव और पुनिया ने बाहर निकल कर कहीं यह बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेवद की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बैठक खत्म हो गई है ।इस बैठक में छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात और दूसरे मुद्दों पर बात हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री के ढाई – ढाई साल कार्यकाल को लेकर कोई बात नहीं हुई है। दोपहर करीब 2 बजे के बाद बैठक से बाहर आकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में जो बातें कही हैं, उससे यह साफ है कि इस मीटिंग में ढाई -ढाई साल के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल गांधी के बंगले में यह मीटिंग मंगलवार को करीब 3 घंटे चली। इस बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि इस मीटिंग में ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लेकर कोई चर्चा होगी और कोई फैसला सामने आ सकता है। लेकिन बैठक के बाद बाहर आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने साफ तौर पर कहा कि बैठक में बस्तर सहित सभी संभागों में विकास को लेकर बात हुई है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री के ढाई ढाई साल कार्यकाल पर कोई चर्चा हुई है। इसके जवाब में पीएल पुनिया ने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है। बैठक के बाद सामने आई बातों को सुनकर माना जा रहा है कि अब इस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के ढाई ढाई साल कार्यकाल के कार्यकाल को लेकर चल रही चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close