शिक्षकों को लगेगा कोरोना का टीका,कोरोना टेस्ट भी होगा,कलेक्टर के आदेश पर इस जिले के DEO ने सभी BEO को भेजी चिट्ठी

Shri Mi
1 Min Read

बेमेतरा।कोरोना टीकाकारण को लेकर कलेक्टर के आदेश पर बेमेतरा जिले के डीईओ ने सभी बीईओ को चिट्ठी लिखी है। सभी प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल और प्रधान पाठकों को कोविड-19 टेस्ट कराने को लेकर पत्र लिखा गया है. जारी पत्र में उल्लेख है कि जिले के हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी /प्राथमिक /पूर्व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से कोविड-19 का टेस्ट कराया जाना है. पत्र में जिले के ग्राम और विकास खंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ जिला अस्पताल बेमेतरा में संस्था प्रमुख शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति कराकर कोरोना परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे।कोरोना से जुड़ी देश प्रदेश की खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहाँ

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ,बेरला,साजा, नवागढ़ को कोरोना टीकाकरण के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की जानकारी को लेकर भी पत्र जारी हुआ है। जारी पत्र में जिले के हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूल /प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत सभी अधिकारियों शिक्षकों कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है .टीकाकरण के लिए प्रपत्र में जानकारी विकासखंड में संकलित की जाएगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close