CG BJP-बीजेपी विधायकों की PM मोदी से होने वाली मुलाकात स्थगित, यह है वजह

BJP,rajya sabha,election,bjp,nominated,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG BJP/रायपुर. BJP विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को होने वाली मुलाकात स्थगित हो गई है. जिसकी जानकारी पीएमओ ने नेता प्रतिपक्ष चंदेल को फोन करके दी है. पीएम मोदी के व्यस्त शेड्यूल होने के कारण मुलाकात स्थगित की जाने की खबर है. साथ ही पीएमओ ने यह भी कहा है कि, मुलाकात की अगली तारीख फोन कर बताई जाएगी.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने 5 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 14 भाजपा विधायक दिल्ली जाने वाले थे. सवा 4 साल में सभी विधायकों को पहली बार पीएम मोदी से मिलने का समय मिला था. जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.

पीएम मोदी से भाजपा विधायक दल की मुलाकात को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया था कि, हमने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा था. पीएम मोदी से मुलाकात के लिए 5 अप्रैल के समय मिला था.

CG Education-शिक्षक प्रमोशन… इस संभाग में सहायक शिक्षक बने शिक्षक….जारी हुई पदोन्नति सूची…

हर मोर्चे में विफल राज्य सरकार को हटाने सडक़ से संसद तक लड़ेगी BJP-अरुण साव
READ