CG BOARD सहित स्कूल की सभी परीक्षाएं स्थगित,CGWALL से डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने की पुष्टि,बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी


रायपुर।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं – 12वीं और ओपन स्कूल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है । साथ ही स्कूल स्तर पर स्थानीय परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। छत्तीसगढ़ के शिक्षा संचालक जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है ।उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के लिए 40 दिन का सूखा राशन मुहैया कराने की व्यवस्था होगी। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित की थी। अब एक नया आदेश जारी कर कहा गया है कि स्कूलों में आगामी आदेश जारी होते तक छुट्टी रहेगी। प्रदेश के शिक्षा संचालक जितेंद्र शुक्ला ने इस आदेश की पुष्टि की है ।साथ ही उन्होंने cgwall.com को बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हाई स्कूल- हायर सेकेंडरी और ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। इसी तरह स्कूलों में स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाली अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। इन परीक्षाओं की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएंगी ।
उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले 40 दिनों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें चावल – दाल दिया जाएगा। मध्यान्ह भोजन के लिए 40 दिन का सूखा दाल और चावल बच्चों के पालकों को स्कूल से दिया जाएगा ।प्राइमरी स्कूल के हर एक बच्चे को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल दिया जाएगा। इसी तरह हाई स्कूल के प्रत्येक बच्चे को 6 किलो चावल और 12 सौ ग्राम दाल दिया जाएगा।
- IAS TRANSFER : कई आईएएस अफसरों की नवींन पदस्थापना, कलेक्टर भी बदले
- क्रिकेट कोच सन्नी को जमानत से इंकार.. 61 लाख से अधिक धोखाधड़ी का आरोप…अभिभावकों की मांग..खुश्बू और अन्शुल पर भी हो कार्रवाई
- CG ब्रेकिंग- SP बदले,संतोष सिंह Bilaspur के SP, देखे पूरी लिस्ट
- CG BJP-अजय चंद्राकर ने बताया इस तारीख से मिले बेरोजगारों को भत्ता, तभी मिलेगा फायदा
- विधायक शैलेष की मुख्यमंत्री भूपेश से भेंट मुलाकात..मांगों पर सीएम ने किया गंभीरता से विचार..पाण्डेय ने मुखिया को बताया…पार्षदों को अतिरिक्त फण्ड की जरूरत