हमार छ्त्तीसगढ़
CG BOARD RESULT-कल आएंगे दसवी-बारहवी बोर्ड परीक्षा परिणाम,स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे जारी,यहाँ देख सकते है RESULT


रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाइस्कूल,हायर सेकेंडरी,हायर सेकेंड्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम ,मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम 23 जून(मंगलवार) को सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह के द्वारा घोषित किया जाएगा।मण्डल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।परीक्षा परिणाम मण्डल वैबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।इसके अलावा http://result.gov.in/cgresults , www.results.cg.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगा। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से के लिए यहाँ क्लिक कीजिये