रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड: किसान किताब बनाने के लिये पटवारी ने मांगा 6 हजार

Shri Mi
1 Min Read

मुंगेली। किसान किताब बनाने के नाम पर पटवारी ने किसान से 6 हजार रुपये रिश्वत मांगी। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।दरअसल लोरमी तहसील के ग्राम बोडतराकला के ग्रामीण संतोष जायसवाल ने किसान किताब बनवाने के लिए पटवारी हल्का 26 के पटवारी नोगेन्द्र मरावी से सम्पर्क किया। पटवारी ने सन्तोष को कहा कि 6 हजार देने पर तुम्हारा काम एक सप्ताह में हो जाएगा। ग्रामीण ने तीन हजार एडवांस व तीन हजार काम के बाद देने की बात कही। जिस पर पटवारी ने हामी भरते हुए तीन हजार रूपये पास बैठे युवक को देने के लिए कहा।सीजी न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहाँ

Join Our WhatsApp Group Join Now

आवेदक द्वारा पास बैठे युवक को तीन हजार को दे दिया। उसके बाद पटवारी ने अगले सोमवार को 8 दिन में काम पूरा कर किसान किताब सौपने की बात कही। लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा। जवाब सन्तुष्टि पूर्ण नही होने पर एसडीएम ने पटवारी नोगेन्द्र मरावी को निलंबित कर दिया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close