CG Budget मे क्यो है पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद?CM Bhupesh बुधवार को पेश करेंगे अपना चौथा बजट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को वित्त मंत्री के रूप में सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री के पिटारे से निकलने वाली सौगातो में वैसे तो पूरे प्रदेश की नजर है मगर कर्मचारियों अधिकारियों के सबसे अधिक उम्मीद पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर है। साथ ही बजट में स्कूल शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री बघेल प्रश्नकाल के बाद अपनी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। 2 साल के कोरोना काल मे हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ने कई विभागों को अपनी आय बढ़ाने का उपाय करने कहा था। बजट में राजीव मितान क्लब ,खेतिहर मजदूर न्याय योजना और ग्रामीण इलाकों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क जैसी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया जा सकता है।वहीं सरकार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी स्कूल खोले जाने है। इस साल 32 स्कूल खोले जा रहे हैं इसके लिए राशि भी दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजट में आधा दर्जन नई तहसीलों की घोषणा की जा सकती है। साथ ही 4 में जिलों की स्थापना के लिए भी राशि का प्रावधान होगा। इसके लिए करीब 100 करोड रुपए दिए जा सकते हैं।बुधवार को बजट भाषण में मुख्यमंत्री विभागवार हिस्सेदारी से की घोषणा करेंगे।इससे पहले कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले महीने पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान कर पूरे देश को चौंका दिया था।

यह भी पढे-पुरानी पेंशन योजना लागू करने से सरकार पर क्यों नहीं पडेगा आर्थिक बोझ..?कर्मचारी संघ ने सरकार को समझाया पूरा गणित

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से लेकर जितने संगठन है सब की एक ही मांग है कि पुरानी पेंशन योजना लागू हो जाए। वेतन विसंगति समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने बीते दिनों मंत्रालय में हुई पिंगुआ कमेटी की बैठक में भी शामिल होकर यह बात रखी थी और फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने पुरानी पेंशन योजना की घोषणा की उम्मीद जताई थी।

राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के बाद पत्रकारों ने मुख्यमंत्री बघेल से इस संबंध में सवाल पूछे थे तो उन्होंने इसे मना नहीं किया और उन्होंने कहा था कि वे आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस पर निर्णय लेंगे। इससे कर्मचारियों अधिकारियों की उम्मीदें और बढ़ गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close