किसानों से CM करेंगे संवाद..वर्चुअल सम्मेलन में पीसीसी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद..पुनिया भी करेंगे संबोधित

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम दो अक्टूबर को प्रदेश के किसानो की वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश समेत बिलासपुर जिले के किसान पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक ब्लाक स्तर पर वर्चुअल सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
 
               बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि बिलासपुर जिला और ब्लाक मुख्यालयों से हजारों की संख्या में किसान और ग्रामीण वर्चुअल किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन को रायपुर के शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आनलाइन सभी लोगों से रूबरू होंगे। और किसानों से संवाद भी करेंगे।
 
                  जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार की किसान विरोधी” विधेयकों की जानकारी दी जाएगी।  सम्मेलन की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिला कांग्रेस कमेटी समेत सभी ब्लॉक स्तरीय कमेटियों और कांग्रेस के स्थानीय मोर्चा प्रकोष्ठों, संगठन के पदाधिकारी सम्मेलन को सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दी है।बिलासपुर के सभी ब्लॉकों में 9 स्थानों पर एलइडी स्क्रीन और कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है। बड़ी संख्या में किसान सम्मेलन में मौजूद होकर सीधे राजीव भवन रायपुर से जुड़ेंगे।
 
किस ब्लॉक के किसान कहां सम्मेलन में होंगे शामिल
 
               केशरवानी  ने बताया कि 10 अक्टूबर रविवार को बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में डॉक्टर सीवी वी रमन कान्फ्रेंस हाल में कोटा ब्लाक के किसान बड़ी संख्या में  सम्मेलन में भाग लेंगे। सीपत में सीपत के मंगल भवन, सकरी में सांस्कृतिक भवन नया बाजार में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तखतपुर का किसान सम्मेलन सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
 
   इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी का किसान सम्मेलन मस्तूरी के मंगल सामुदायिक भवन में होगा। बिल्हा ब्लॉक के किसान बिल्हा के मंडी प्रांगण में एकत्रित होंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के किसान महामाया धर्मशाला रतनपुर में मौजूद रहेंगे।  बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसान श्री कांप्लेक्स के ऊपर स्थित हाल में सम्मेलन में शामिल होंगे। बेलतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कृषक सेंदरी बाजार के सम्मेलन स्थल में एकत्रित होकर सम्मेलन में भाग लेंगे
Share This Article
close